हरिद्वार ( रुड़की ) : फेसबुक पर दोस्ती और मोहब्बत का पूरा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है. युवक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहता है. युवक की उम्र करीब 19 साल है. 6 महीने से वो एक महिला से फेसबुक पर बात कर रहा था. वहीं कुछ समय तक फेसबुक पर महिला और युवक के बीच बातचीत चलती रही, बाद में फोन के नंबर दोनों में आदान-प्रदान हो गए. इसके बाद व्हाट्सएप व कॉल पर भी महिला और युवक के बीच बातचीत होती रही. दोनों के बीच यह बातचीत प्यार में बदल गई, युवक ने अपना घर का पता आदि भी महिला को बता दिया था.वहीं रविवार की रात महिला अपनी एक बच्ची के साथ मुंबई से रुड़की पहुंच गई, जिसके बाद वह युवक के घर आ गई. महिला को घर पर देख युवक व उसके परिवार के लोग घबरा गए. महिला ने बताया कि वह युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही पत्नी बनकर साथ रहेगी. वह अपना घर छोड़कर आ गई है.मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने इस बात की शिकायत कोतवाली रुड़की पुलिस से की है.युवक और महिला दोनों एक साथ रहने की बात कर रहे हैं. लेकिन परिजन इस बात को लेकर तैयार नहीं है, परिजनों का कहना है कि महिला शादीशुदा है और युवक से उम्र में भी काफी बडी है.