Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jul 2023 10:32 am IST


दिल्ली से वापस लौटकर CM धामी ने की PM की तारीफ


सीएम धामी ने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. जिसके बाद वह वापस देवभूमि लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं. पीएम से मुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है. इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में सौंग बांध, अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएम से अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लिया और प्रदेश संगठन की स्थिति के साथ ही सरकार के बारे में भी चर्चा की गई. ये चार दिवसीय दिल्ली दौरा, महाजनसंपर्क अभियान के तहत था, जो पार्टी की ओर से एक महीने तक देशभर में चलाया गया है.