अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में योग प्रशिक्षितों ने प्रस्तावित विधानसभा सत्र का विरोध करने का निर्णय वापस ले लिया। यह उन्होंने मुख्यमंत्री के सकारात्मक रवैया को देखते हुए किया है। कहा कि सरकार द्वारा योग प्रशिक्षितों को रोजगार से जोड़ने का भरोसा दिया गया है।मंत्री ने शिष्टमंडल की गंभीरता से योग की अनिवार्यता के साथ ही प्रदेश में अधिक से अधिक वेलनेस केन्द्रों को खोलना और योग प्रशिक्षितों को रोजगार से जोड़ने के लिए आश्वासन दिया है।