Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 9:52 am IST


वार्ड छह में सभासद का उपचुनाव कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा


टनकपुर। शहर के वार्ड संख्या छह में सभासद के उप चुनाव कराए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। इधर प्रशासन का कहना है कि फिलहाल वार्ड संख्या छह में सभासद का पद रिक्त होने की कोई सूचना नहीं है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महामंत्री गंगा गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वार्ड के शिष्टमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डॉ. ललित मोहन तिवारी को सौंपा।