Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 2:51 pm IST

मनोरंजन

सिड और कियारा क्विक डॉयल में रखते हैं एक-दूसरे का नंबर, जानें कब करेंगे शादी


बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इंडस्ट्री के बेहद खूबसूरत कपल्स में गिने जाते हैं। हालांकि, सार्वजनिक रूप से दोनों ने कभी एक-दूसरे के बारे मेंकुछ नहीं  बोलते हैं। ये दोनों अक्सर डेटिंग और अफेयर जैसे सवालों को टाल देते हैं। फिलहाल सिड और कियारा की शादी की खबरें भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने यह स्वीकार किया कि कियारा आडवाणी का नंबर उनके फोन में स्पीड डायल पर रहता है। वहीं कियारा के फोन में भी सिड का नंबर स्पीड डायल पर है। सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि  अपने को-स्टार्स का नंबर स्पीड डायल पर रखने से आसानी होती है।
खबरों की मानें तो ये दोनों फरवरी में शादी रचाने जा रहे हैं। ये दोनों राजस्थान के थार रेगिस्तान में रेतीले धोरों पर बने सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। स्टार कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 4 से शुरू होंगे और 6 फरवरी दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्ष 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आए। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई।