उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की कुमाऊं में सक्रियता ने कांग्रेस के साथ भाजपा में भी हलचल मचा दी है। रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू पिथौरागढ़ में हुई सभा में भाजपा से पत्नी के लिए सांसद के टिकट की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से टिकट के लिए उन्हें पार्टी का आदेश और जनता का आशीर्वाद चाहिए। साहू का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या वर्तमान में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के भाग सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।
रेखा आर्या की पिछले कुछ दिनों से लोक सभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में सक्रियता तेजी से बढ़ी है। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि रेखा इस सीट से लोक सभा का टिकट चाहती हैं लेकिन गुरुवार को उनके पति ने खुले मंच से कयासों को दावेदारी में बदल दिया।
इसी क्रम में रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है।