जिला मुख्यालय पौड़ी में आये दिन लोग तेज रफ्तार बाइकर्स का शिकार हो रहे हैं. कई बार महिलाएं और बच्चे तो कई बार आवारा मवेशियों के लिए तेज रफ्तार बाइकर्स मुसीबत का सबब बन रहे हैं. लेकिन अब इन बेलगाम बाइकर्स पर पुलिस नकेल कसने जा रही है.एसएसपी श्वेता चौबे ने शहर में पुलिस को इस प्रकार के बाइकर्स पर कड़ी नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पौड़ी शहर की तंग सड़कों पर आये दिन तेज रफ्तार बाइकर्स लोगों को चोटिल कर भाग जा रहे हैं. शहर के माल रोड, धारा रोड और कलेक्ट्रेट परिसर वाली रोड पर ये तेज रफ्तार बाइकर्स बेरोक टोक बाइकों को दौड़ा रहे हैं. जिससे कई लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने अब इन बाइकर्स पर नकेल कसने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि अब शहर के भीतर पुलिस ओवर स्पीड वाले दोपहिया वाहनों की नियमित निगरानी करेगी. इसके लिए कोतवाली को टीम बनाकर ऐसे युवाओं पर विशेष निगरानी करने को कहा गया है, जो कि ओवर स्पीड से मोटर साइकिल दौड़ाते नजर आएंगे.