Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jul 2023 11:11 am IST


दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतार


हरिद्वार: सावन की महाशिवरात्रि पर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. सुबह से ही देशभर के शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा. वहीं हरिद्वार में भगवान शिव के ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है और लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.बता दें कि सावन की महाशिवरात्रि का खास महत्व है.धार्मिक मान्यता है कि सावन की महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से करने पर व्यक्ति के सारे मनोरथ पूरे होते हैं.वहीं हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं. वहीं सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में व्रत करने से मुश्किल कार्य आसान हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.