बागेश्वर: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में बागेश्वर के बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत बाद देर रात आग पर काबू पाया, जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग ने 15 फरवरी से 15 जून के बीच के समय को फायर सीजन घोषित कर रखा है और ये समय विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है.बागेश्वर के जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जिले के कांडा, बागेश्वर, कपकोट और काफलीगैर के वनों में आग लगने से काफी वन संपदा को नुकसान हो चुका है. इसी बीच बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई थी, जिससे आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.रेंजर श्याम सिंह करायत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और टीम ने देर रात आग पर काबू पाया. रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि होली के दौरान लोग जंगलों में जाकर पार्टी कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग खाना पकाने, बीड़ी, सिगरेट जलाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. जिससे जंगल जल रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी देने को कहा जिससे वनों को जलाने वालों को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.