Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Jun 2023 5:42 pm IST


पर्यटकों से गुलजार हुआ कौसानी और बैजनाथ


गरुड़/कौसानी (बागेश्वर)। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश पड़ने और मैदानी क्षेत्र में गर्मी बढ़ने से मैदानी क्षेत्र के लोगों का रुख पहाड़ों की ओर बढ़ गया है। पर्यटक कौसानी और बैजनाथ की खूबसूरत वादियों का आनंद उठा रहे हैं।पर्यटक काफी संख्या में बैजनाथ और कौसानी पहुंचे हैं। पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं। कौसानी पहुंच रहे पर्यटक सुबह सनराइज और शाम को सनसेट देखने के लिए अनासक्ति आश्रम में एकत्र हो रहे हैं। पर्यटक दिन में बैजनाथ झील में नौकायन करने के साथ कोट भ्रामरी, सत्यनारायण, बदरीनाथ मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि मौसम ठीक रहा तो जून में काफी संख्या में पर्यटक कौसानी पहुंचेंगे। उन्होंने पर्यटकों से कौसानी की सुंदरता बनाए रखने के लिए कौसानी में पाॅलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए कहा है।