नई दिल्ली: देश के 15 राज्यों के 175 जनपदों में लम्पी
वायरस ने पैर पसार लिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में अब तक 15 लाख से अधिक गाय संक्रमित हो चुकी हैं और 75 हजार की मौत हो
चुकी है। सबसे खराब हालात राजस्थान में है, जहां अब तक 10.61 लाख गायें
संक्रमित हो चुकी हैं और 46 हजार से अधिक की
मौत हो चुकी है।
गोवंश के मौत से गो-पालन पर निर्भर परिवारों के सामने
आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही दूध की भी किल्लत होने लगी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने
कहा है कि लम्पी संक्रमण जिन राज्यों में बढ़ रहा है, वहां वैक्सनेशन
तेज किया जाए। अगले दो महीने में पशुपालन विभाग ने 40 लाख गायों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है।
हालांकि, एक पहलू यह भी है कि सबसे ज्यादा संक्रमित
जिलों जोधपुर (1,13,485) और बाड़मेर (1,01,487) में कई दिन से
वैक्सीनेशन ही बंद है।
लम्पी के लिए स्वदेशी वैक्सीन भी तैयार
वहीं, जिन राज्यों में
संक्रमण का कहर ज्यादा है, वहां की सरकारों को बारिश थमने का इंतजार है। क्योंकि, माना जा रहा है कि लम्पी के अधिक सक्रिय होने का कारण
बारिश है। इसके रुकते ही संक्रमण फैलाने वाले मच्छर और मक्खी कम होंगे, जिससे लम्पी पर लगाम लग जाएगी। फिलहाल, गायों को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और राष्ट्रीय अश्व
अनुसंधान केंद्र ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है।