Read in App


• Thu, 9 Nov 2023 10:49 am IST


अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटरमार्ग की खस्ताहाल


कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटरमार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बना हुआ है. जिसको लेकर कपीरी पट्टी के लोगों ने गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार से मुलाकात की और मार्ग के जल्द मरम्मत की मांग की. वहीं लोगों ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि जनता की शिकायत मिली है और जल्द सड़क को ठीक कर लिया जाएगा.प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. लेकिन विभागीय अधिकारियों है कि सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रह रहे है. नतीजन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटर मार्ग की खस्ता हालत हादसों को दावत दे रही है.