Read in App


• Thu, 4 Jan 2024 10:33 am IST


पिथौरागढ़ विधायक ने दी आंदोलन की धमकी, बोले- "रास्ते नहीं खुले तो करना होगा जन आंदोलन"


पिथौरागढ़: स्थानीय विधायक मयूख महर ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पूर्वजों के जमाने से चले आ रहे पौराणिक मार्गों 22 गांवों के मार्ग को बंद किया जा रहा है. विधायक मयूख महर ने बताया कि जिन गांव के ग्रामीणों ने सरकार को अपनी बेशकीमती भूमि दी, आज वही लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.प्रशासन के अधिकारियों के लिए भी गेट नहीं खोले जा रहे हैं. आम आदमी की बात तो दूर है. विधायक ने जन आंदोलन कर इस मार्ग को खोलने की चेतावनी दी. विधायक ने कहा कि शिवरात्रि से पहले हम लोग बंद किए रास्तों को खोलने का काम करेंगे. चाहे किसी हद तक गुजरना पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों, बच्चों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.विधायक मयूख महर ने बताया कि 26 जनवरी भी नजदीक आ रही है. अगर सरकार हवाई सेवा शुरू नहीं करती है तो वह फिर आंदोलन का रास्ता चुनेंगे. मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में चिकित्सकों के पद सृजन पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेस अस्पताल में तैनाती की मांग की. जिससे आम जनता को फायदा मिल सके. विदित है कि पूर्व में विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नवंबर में आन्दोलन किया था. उस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के 26 जनवरी से पूर्व पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने और मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल शुरू होने का आश्वासन पर विधायक ने आंदोलन समाप्त किया था.विधायक मयूख महर और यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.