Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 7:45 am IST


सुंदर लाल बहुगुणा पर बीजेपी के बयान से भड़की AAP, लगाया उत्तराखंड के अपमान का आरोप


उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्यावरणविद और पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मनित सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर लाल बहुगुणा (Sunderlal Bahuguna) को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच ठन गई है. AAP ने बीजेपी पर निंदनीय टिप्पणी कर उत्तराखंड के अपमान का आरोप लगाया है. दरअसल 15 जुलाई को सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी मूर्ति और चित्र का अनावरण किया था. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पर्यावरण के लिए संघर्ष और योगदान पर उनके लिए भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की थी. पीएम मोदी को इस संबंध मं उन्होंने पत्र भी लिखा था. सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को ट्वीट करते ही दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने एक ऐसी टिपप्णी की, जिस पर बवाल मच गया.