Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 3:27 pm IST


स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक से ग्लो करेगा चेहरा


स्किन ब्राइटनिंग के लिए आपको पार्लर जाने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपक घर में ही ऐसा शानदार उबटन फेस पैक बना सकती हैं इसे उबटन फेस पैक इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप इसे उबटन की तरह पूरे शरीर पर भी उपयोग कर सकती हैं  इस फेस पैक से एक हफ्ते  के अंदर आपकी त्वचा को ब्राइट होने लगेगी ।  

1चम्मच बेसन, 1चम्मच चावल का आटा, 1चम्मच हल्दी, कच्चा दूध

इन सभी चीजों को मिलाकर उबटन तैयार करें उबटन के उपयोग से पहले अपना चेहरा और गर्दन की त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें। चेहरे पर इस उबटन को लगाते समय हल्की मसाज करें। चेहरे और गर्दन पर उबटन लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 25 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने देने के बाद कच्चा दूध लगाकर स्क्रब की तरह त्वचा पर मसाज करते हुए इसे हटाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर जमा सभी मृत कोशिकाएं हट जाएंगी और नई तथा ग्लोइंग स्किन साफ-साफ दिखने लगेगी।