मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क के लिए ग्रामीण 111 दिनों से धरने पर डटे हैं। बावजूद इसके उनकी सुध अब तक नहीं ली गई। ग्रामीणों ने कहा अपने ही देश में उनसे प्रवासियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आज तक न तो प्रशासन हमारी परेशानी जानने यहां पहुंचा और न ही जनप्रतिनिधि। शनिवार को सड़क की मांग पर दान सिंह भंडारी व जगत सिंह रावत धरने पर डटे रहे। समर्थन में पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा उनके आंदोलन को 111 दिन हो गए हैं। बावजूद इसके अब तक न तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और न ही जनप्रतिनिधि। कहा इन हालातों में वे अपने को प्रवासी समझने लगे हैं। कहा अपने ही देश में ऐसी अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होती। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा मांग पूरी होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, केदार सिंह, केशर सिंह, पुष्कर सिंह भंडारी, महेश, किशन सिंह रावत, संतोष भंडारी सहित कई लोग शामिल रहे।