झंडे जी का मेला इस बार 12 मार्च रविवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है. आज जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में झंडे मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संगतों के रहने की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी व्यवस्था कर लें. साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए. मेला प्रबंधकों को झंडे जी आरोहण स्थल पर संगतों के ठहरने के स्थल सहित जगह-जगह मुख्य स्थानों पर एलईडी लगाने और प्रसाद वितरण मुख्य स्थल के बजाय संगतों के रूकने के स्थल पर ही बंटवाने के निर्देश दिए गए हैं.