उद्योगपति सायरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पाया है कि, हादसे के वक्त कार चला रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले के खिलाफ दो सालों में 19 ई-चालान काटे जा चुके हैं।
आलम ये है कि, कुल 19 चालान में से 11 चालान सिर्फ तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण काटे गए हैं। वहीं अब मिस्त्री के कार हादसे के मामले में डॉ. अनाहिता पंडोले के खिलाफ लापरवाही और तेजी से वाहन चलाने का केस दर्ज किया जा चुका है। पालघर पुलिस के अनुसार हादसे के सायरस मिस्त्री की कार चला रहीं डॉ. पंडोले का यातायात के नियम तोड़ने का रिकॉर्ड रहा है।
गौरतलब है कि, 4 सितंबर 2022 को कार हादसे में मिस्त्री के अलावा व डॉ. पंडोले के बहनोई जहांगीर की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त डॉ. पंडोले कार चला रही थीं। वहीं चालान को आधार मानते हुए आरोप पत्र इसी हफ्ते दाखिल किए जा सकते हैं।