Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 7:51 am IST


साइबर ठगों ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों से ठगे साढ़े चार लाख रुपये


साइबर ठगों ने तीन महिलाओं सहित पांच से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर दी। पहली शिकायत में मनीषा रावत निवासी ब्राह्मणवाला ने बताया कि 18 अक्टूबर को उन्होंने घर खरीदने के लिए आनलाइन बजाज फाइनेंस से संपर्क किया। संपर्क करने के लिए उन्होंने गूगल से नंबर लिया। अज्ञात व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न फीसों के रूप में एक लाख 92 हजार रुपये अपने खाते में डलवा दिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामले में यस ग्रीन अपार्टमेंट शिमला बाइपास चौक निवासी धर्मपाल प्रभाकर ने बताया कि उन्होंने एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। 25 अक्टूबर को एक महिला ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआइ बैंक से अधिकारी बोल रही है। महिला ने क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले डेविड कार्ड संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। महिला ने डेविड कार्ड का ओटीपी पूछकर खाते से 49 हजार 578 रुपए उठा दिए।