आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के बिजली अभियान को जनता द्वारा मिल रहे समर्थन पर जानकारी दी। कर्नल कोठियाल ने कहा,आप के इस अभियान को पूरे प्रदेश में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा जिसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने कहा कि महज तीस दिन की अवधि में प्रदेशभर में दस लाख आठ हजार चार सौ पांच (1008405) लोगों ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने कहा कि इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन ये बताता है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी पर और उनके गारंटी पर भरोसा जता रही है।