देहरादून : देहरादून में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की एसयूवी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सामने गुरुद्वारे की दीवार में और एसयूवी दूसरी दीवार में घुस गई। एसयूवी में पूर्व विधायक का परिवार भी बैठा हुआ था। इस दौरान उनकी युवकों से बहस भी हुई। हालांकि, टक्कर ज्यादा घातक नहीं थी। हादसे में कार सवार दो युवकों को हल्की चोट आई है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे। अल्कोमीटर टेस्ट में दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। दोनों को अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। पूर्व विधायक की एसयूवी को उनका ड्राइवर चला रहा था। हादसे के बाद चैंपियन भी मौके पर पहुंच गए थे।