उत्तराखंड के समस्त राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में कोविड 19 की पहली लहर के बाद विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पठन पाठन के लिए एक मार्च 2021 से ऑफलाइन मोड में खोला गया था, लेकिन कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों की वजह से विश्ववविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।