Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 9:56 am IST


आदिबदरी मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु


नई एसओपी जारी होने पर 17 जून को जैसे ही आदिबदरी मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुला तबसे लगातार भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शनिवार को जोशीमठ, तपोवन समेत अन्य स्थानों से आकर श्रद्धालुओं ने भगवान आदिबदरी नाथ के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि अगर कोरोना महामारी नहीं फैली होती तो दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या के पिछले सारे रिकार्ड इस बार टूट गए होते। उन्होंने बताया कि 17 जून से अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान आदिबदरी नाथ के दर्शन कर चुके हैं। कोई भी विदेशी पर्यटक इस दौरान दर्शन करने नहीं पहुंचा है।