Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 5:48 pm IST

राजनीति

मुस्लिम विवि को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण कर रहे हैं


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहले CDS जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जनरल रावत हमारी उत्तराखंड की धरती के गौरव थे, उनको मैं नमन करता हूं. साथ ही कहा कि वो हर उस वीर को नमन करते हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि है लेकिन कांग्रेस के लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं. ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा उत्तराखंड को दी है, उन संसाधनों को ये लोग लूटना चाहते हैं और अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं, यही इनकी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? वो लोग कभी नहीं सुधरेंगे।