Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 10:45 am IST


कहां पहुंचा कोरोना का आंकड़ा , जाने किस जिले में कितने मरीज


 पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 80 हो गई. जबकि 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इस साल 1 जनवरी 2023 से अभी तक 2955 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि, इस दौरान 14 मरीजों की जान चली गई.गौरतलब है कि देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हर दिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. आज भी कोरोना के 19 नये केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कोविड के 80 एक्टिव केस हैं.

वहीं, आज अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, देहरादून में 6, हरिद्वार में 1 और नैनीताल में 5 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, अगर जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या देखे तो अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 3, चमोली में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 24, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 2 एक्टिव कोविड केस हैं.