हल्द्वानी। टीपीनगर मुख्य गेट के पास खाली प्लाॅट में फैले करंट की चपेट में आने से लावारिस गाय की मौत हो गई। इससे गुस्साए व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी शुभा जोशी का घेराव कर नाराजगी जताई। साथ ही अव्यवस्था में सुधार की मांग की। एसडीओ ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया।शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे टीपीनगर प्रशासनिक कार्यालय के पीछे खाली जमीन और उसके आसपास करंट के झटके महसूस होने लगे। करंट की चपेट में आकर लावारिस गाय ने दम तोड़ दिया। लोगों ने शोर मचाना राहगीरों को रोका। सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची और आपूर्ति बंद कराई। ऊर्जा निगम करंट फैलने का कारण नहीं बता सका। अफसरों का कहना है कि यहां से ओवरहेड बिजली लाइन भी नहीं जाती है। पुराने समय में यहां भूमिगत बिजली लाइन डाली गई थी जिसमें बिजली कनेक्शन नहीं है।इधर, टीपीनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी और महामंत्री प्रदीप सबरवाल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी बिजली दफ्तर पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि करंट की जद में आकर गाय की मौत हो गई जबकि एक बैल को बमुश्किल बचाया जा सका। ऐसे में उस समय जनहानी भी हो सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली लाइनें खुली हैं, तार झूल रहे हैं जिसमें ट्रकों की आवाजाही से कई जगह तार टूट गए हैं और जलभराव के कारण करंट फैल रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। काफी देर तक गहमा गहमी के बाद एसडीओ ने जल्द प्रस्ताव बनाकर समाधान करने की बात कही तब व्यापारी शांत हुए। व्यापारियों में चंद्रशेखर पांडे, खीमानंद शर्मा, ललित मोहन बिष्ट, जसपाल कोहली, मनजीत सिंह सेठी, रिंकू आनंद, महेंद्र सिंह सेठी, केनेडी सचदेवा आदि शामिल रहे।एसडीओ शुभा जोशी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बना ली गई है जिसे संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा।