रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. कलियर में एक सख्श को कीमती लकड़ी सस्ते दामों में खरीदने का लालच मंहगा पड़ गया. दरअसल कीमती लकड़ी बेचने के एवज में एक शख्स से लाखों रुपये की रकम ले ली गई और उसको लकड़ी नहीं दी गई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर लकड़ी न देने और पैसा वापस न देने के मामले में एक नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.