विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पंसदीदा जगहों में शुमार है. शायद यही कारण है कि क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए सैलानी प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुन रहे हैं. जिससे कॉर्बेट पार्क के सभी जोन रात्रि और डे सफारी को लेकर पैक हो चुके हैं. इसके अलावा कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप में तकरीबन 350 से ज्यादा रिसॉर्ट भी 70 प्रतिशत तक फुल हो चुके हैं.
कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों ने बताया कि वे लंबे समय से वो यहां आ रहे हैं और यहां कि जैवविविधता जंगलों के बीच बने इन रिसॉर्ट में न्यू ईयर मनाते हैं, जो कि अपने आप में रोमांचित है. बेनियन रिट्रीट रिसॉर्ट की मैनेजर मोनिका कांबोज ने बताया कि हमारे रिसोर्ट क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 70 प्रतिशत तक हमारे रिसॉर्ट्स पैक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि काफी पर्यटकों के हमारे पास कई आकर्षक पैकेज हैं.