Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 4:23 pm IST


बागेश्वर में उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ


ऐतिहासिक नगरी बागेश्वर में लगने वाले उत्तरायणी मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर रंगारंग झांकियां निकाली गईं. जिलाधिकारी ने झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्य बाजार से होते हुए झांकियां नुमाइशखेत मैदान पहुंचीं. एतिहासिक, सांस्कृतिक परिवेश को अपने में समेटे झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बाबा बागनाथ की यह धरती पवित्र है. यहीं से साल 1921 में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका गया था. उन्होंने नुमाइश मैदान में लगे सरकारी स्टॉलों एवं किसानों के उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.