उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा के पहले पड़ाव यमुनोत्री पैदल मार्ग पर व्यापारियों द्वारा साफ सफाई नहीं रखे जाने पर एसडीएम बड़कोट ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने मार्ग पर व्यापार कर रहे 21 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 52 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला। साथ ही आगे स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। एसडीएम बड़कोट जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इन दिनों चारधाम यात्रा अपने पूरे जोर पर संचालित हो रही है। यात्रा से पहले व प्ररांभ होते ही सभी व्यापारियों को मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान संचालित दुकानों का कचरा दुकान के साथ ही इधर-उधर फैंका हुआ पाया गया। जबकि सभी दुकानदारों को प्लास्टिक कूड़े के लिए अलग से थैले भी वितरित किए गए और पर्याप्त कूड़ेदान भी स्थापित किए गए हैं। इसके बाद भी कूड़े का उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और 21 दुकानों का चालान काटकर उनसे 52 हजार रूपए अर्थ दंड वसूला गया।इस दौरान एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों एवं यमुनोत्री पैदल मार्ग के सभी दुकानदारों से अपील की और प्लास्टिक कूड़े को थैले में भर उचित निस्तारण के लिए जिला पंचायत को सौंपाने के निर्देश दिए।