हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल की हरिद्वार कार्यकारिणी के सदस्यों ने अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की है। इसके लिए सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।यूकेडी के केंद्रीय उच्च सलाहाकार समिति सदस्य रवीन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि अग्निवीर बने युवा चार वर्ष के बाद बेरोजगार हो जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, चौधरी बृजवीर सिंह, केंद्रीय सचिव जसवन्त बिष्ट, डा. उपेंद्र सिंह मलिक, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महामंत्री तरुण जोशी, सुमित कुमार, अमर दीप, अजीत कुमार आदी उपस्थित रहे।