सच्चे प्यार की बहुत सी कहानियां आपने सुनी होंगी , लेकिन आज हम आपको जो कहानी सुनाने जा रहे है उसे सनुकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे । ये कहानी ब्रिटेन में रहने वाले ग्रेग पीटर्स है, जिन्होंने मौत से जूझ रही अपनी गर्लफ्रेंड से अस्पताल में शादी रचाई । । जी हां ब्रिटेन के रहने वाले ग्रेग पीटर्स और उनकी गर्लफ्रेंड एना लेगर की कहानी किसी फिल्म की तरह है । बताया जा रहा है कि ये प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से बेहद प्यार करता था । उनके घरवालों को भी उनके इस प्यार से कोई ऐतराज़ नहीं था, लेकिन शायद भगवान को उनका ज़िंदगी भर साथ रहना मंजूर नहीं था ।