उत्तरकाशी के जिला विकास अधिकारी पर पुरोला विकासखण्ड में मनरेगा में तैनात महिला कनिष्ठ अभियंता ने पुरोला के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में बुलाकर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला जेई ने पुरोला थाने में डीडीओ के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि मनरेगा में तैनात महिला अभियंता ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार के खिलाफ गेस्ट हाउस में बुलाकर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।