श्रीनगर। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए चलाए गए स्वच्छता अभियान में भी शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कार्य किया।उन्होंने कहा कि 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। रामजन्म भूमि को लेकर देशवासियों में अपार श्रद्धा है और 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गदगद हैं। इस मौके पर व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, पंकज सती, डाॅ. सुधीर जोशी आदि मौजूद रहे।