Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 8:41 am IST


सीएम तीरथ रावत के इस्तीफे के बाद प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक कही ये बात


सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक ने साफ किया है कि नया नेता विधानमंडल दल यानी विद्यायको में से होगा। मदन कौशिक मीडिया से रूबरू हो रहे थे। मदन बोले सल्ट उपचुनाव सीएम के न लड़ने जैसा कुछ नही है पार्टी निणर्य लेती है। कल सुबह 9 30 बजे पर्यवेक्षक पहुंच रहे है इसके बाद विधान मंडल दल की बैठक में नए नेता विधानमंडल दल का निर्णय होगा