Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 3:06 pm IST

जन-समस्या

बागेष्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग बनता जा रहा है खतरा


बागेश्वर:  बरसात के बाद बागेष्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग में द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक बार फिर खतरा बना हुआ है। मार्ग में आई दरार से वहां से गुजरने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है साथ ही बागेश्वर- सोमेश्वर मोटर मार्ग के बंद होने की संभावना बनी हुई है। दरअसल, गत वर्ष बरसात में बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग में  पहाड़ी के चटकने के कारण मार्ग में मलबा आ गया था। इसके बाद विभाग ने इसकी निविदा जारी की परंतु इस पर कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इधर गत दिनों हुई तेज बरसात के बाद सड़क में फिर से दरार आ गई है।