विकासखंड मुनस्यारी के सुदूरवर्ती गांव बजेता में खनन पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाणपत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए जाने पर कड़ा आक्रोश प्रकट किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बजेता में खनन पट्टा निरस्त नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता सामूहिक रूप से बेमियादी आंदोलन शुरू करने बाध्य होगी।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे बजेता के ग्रामीणों ने नगरपालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 95 किमी दूर नाचनी के राया बजेता क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खड़िया खनन उपलब्ध है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छोटी मुखानी हल्द्वानी स्थित एक फर्म ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे पूरे गांव की करीब एक हजार नाली जमीन पर खड़िया खनन की लीज 50 वर्ष के लिए स्वीकृत करा दी।