उत्तराखंड के दो गांव जड़धार और चोपड़ियाल गांव का राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए चयन हुआ है. आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ और हरित, ऊर्जा स्वराज और कार्बन न्यूट्रल की श्रेणी में टिहरी जिले के इन दोनों गांव को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर सचिव नरेश पाल गंगवार की ओर से जारी पत्र में चंबा ब्लॉक के जड़धार गांव और चोपड़ियाल गांव को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है. देशभर के ऐसे गांव जहां स्वच्छ और हरित, ऊर्जा स्वराज, और कार्बन न्यूट्रल अर्थात प्रदूषण न्यून करने, पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के लिए विशेष काम किए गए हैं, उन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 5 जून को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित करेगा.