खेल मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी पहुंची. यहां उन्होंने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में भविष्य में खेल यूनिवर्सिटी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इसको देखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया है. मंत्री ने कहा कि भविष्य में बनने वाली खेल यूनिवर्सिटी के लिए 37 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए भूमि की तलाश की जा रही है.खेल मंत्री ने कहा कि खेल यूनिवर्सिटी के लिए किन-किन मूलभूत चीजों की आवश्यकता है, उसकी भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में उत्तराखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं. जिसको देखते हुए हल्द्वानी और देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कई तरह के खेलों का आयोजन हो सकता है. इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. भविष्य में खेल यूनिवर्सिटी के बन जाने से कुमाऊं मंडल के युवाओं को इसका काफी लाभ मिलेगा. उत्तराखंड के युवा खेल की ट्रेनिंग लेने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं, लेकिन यहां पर यूनिवर्सिटी होने से उनको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.