तेलंगाना मुक्ति दिवस के तहत आज गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के परेड ग्राउंड में समारोह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया जा रहा है कि, हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने के बाद देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने यहां तिरंगा फहराया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर अमित शाह हैदराबाद में सेवा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपकरण बाटेंगे। साथ ही सरकारी स्कूलों और सामुदायिक छात्रावासों में शौचालय की सफाई करने वाली मशीनों का भी वितरण करेंगे।