Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 7:00 am IST

नेशनल

कोरोना महामारी से पूरी तरह उबर चुका है रेलवे विभाग, 3 महीने पहले ही पूरा कर लिया पिछले साल का बजट...


कोरोना महामारी के दौरान ठप पड़ी भारतीय रेलवे ने कमाई के मामले में अपनी रफ्तार दोबार पकड़ ली है। यात्रियों के सफर से लेकर माल ढुलाई मामले में रेलवे की आय बढ़ी है। 

रेलवे ने इस बार वित्त वर्ष के 9 महीने में ही वर्ष 2021-22 की कुल कमाई पार कर दी। जबकि अभी इस वित्त वर्ष को खत्म होने में तीन माह बचे हुए हैं। केंद्रीय बजट के दो सप्ताह पहले यह आंकड़े सामने आए हैं। जब रेलवे ने बजट आवंटन बढ़ाए जाने की मांग की है।

रेल मंत्रालय का कहना है कि, रेलवे ने इस वित्त वर्ष में अब तक 1.91 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि, रेल मंत्रालय की अब तक की कमाई पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42,370 करोड़ रुपये ज्यादा है।' रेलवे की यह उपलब्धि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूरा होने से 71 दिन पहले हासिल की गई है।