राज्य में बेहतर कानून और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की गई। अशोक कुमार ने उत्तराखंड राज्य से सटे नेपाल बॉर्डर से भारत आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान डीजीपी ने कड़े निर्देश देते कहा कि राज्य में वारदात कर लंबे समय से फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1 अगस्त से चलाए जाने वाले विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनपद प्रभारी अपना सहयोग करेंगे।