रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धनपुर पट्टी के पाबौ गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग पर जंगल की सुरक्षा, दीवार बंदी व अन्य कार्य एक ही व्यक्ति को देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजा है। साथ ही कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी व रेंज कार्यालय ने ग्राम प्रधान व वन पंचायत सरपंच से न तो प्रस्ताव मांगे और न किसी प्रकार की चर्चा की है। इधर, रेंजर सुभाष नौटियाल ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वन पंचायत में कराए जा रहे कार्य सभी ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे हैं।