DevBhoomi Insider Desk • Sun, 1 Aug 2021 6:00 pm IST
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ओबीसी मोर्चा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ओबीसी मोर्चा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी मौजूद रहे । पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शिरकत की । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा संसद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी और इकोनामिक वीकर सेक्शन हो 27 फीसदी का आरक्षण दिया जिसको लेकर ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर है । बंसल ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को अवसर देने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है । बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से उनके सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास का नारा और प्रमाणित होता है ।