देहरादून: राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर राहत भरा समाचार है. डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत पहले से बेहतर हैं. बीती शाम पंत आईसीयू से वार्ड में आ गए हैं. ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है. रविवार को दोपहर दो बजे के करीब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. सीएम ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत और बहन साक्षी से भी मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक बातचीत कर परिजनों का हौसला बढ़ाया था. ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने किसी तरह की चिंता नहीं करने की बात कही थी. फिलहाल, ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.