अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' रिलीज हो गई है। पहले दिन इस फिल्म की कमाई 7.75 करोड़ रुपए रही। दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपए, तीसरे दिन करीब 4 करोड़ और चौथे दिन करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इसी के साथ चार दिन की कमाई को कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक कुल 20 करोड़ की कमाई कर पाई है। आपको बता दें कि, फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं।