विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा इन दिनों गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान कांग्रेस नेता कांग्रेस को समर्थन देने की अपील लोगों से कर रहे है। कांग्रेस नेत्री अरुणा कुमार द्वारा मेरा बूथ मेरा गांव के तहत बनेलस्यूं पटटी के नौगांव, छैतुड़, मरोडा़ में कांग्रेसियों के साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनता से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी से युवाओं के साथ ही सभी प्रदेशवासी परेशान है।