उत्तरकाशी: असीगंगा घाटी के राजकीय इंटर कालेज भंकोली में विश्व जल दिवस पर मंगलवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भू-जल: अदृश्य से दृश्यमान बनाना' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प लिया। मंगलवार को राइंका भंकोली में आयोजित गोष्ठी में छात्रों को निकट जल स्रोतों का भ्रमण कराकर उन्हें जल संबंधित विविध जानकारी दी गई। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने घटते जल स्रोतों के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए मनुष्य की अनावश्यक दखल अंदाजी को रोककर वनीकरण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। क्योंकि जीव जंतुओं के लिए जल प्रमुख आवश्यकताओं में एक है।