Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 4:48 pm IST

अपराध

हल्द्वानी से सामने आया तीन तलाक का मामला, मुकदमा दर्ज


हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी बिजनौर में सलीम से हुई थी. शादी के बाद उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवालों ने उसे 5 लाख रुपए मांगे. रुपए नहीं मिले तो पति ने उसे घर से निकाल दिया. हालांकि बाद में रिशतेदारों ने समझौता करा दिया. जिसके बाद वो वापस अपनी ससुराल आ गई, लेकिन जब दोबार भी उसको बेटी हुई तो पति ने तीन तलाक बोलकर उसे निकाल दिया.