Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Aug 2023 11:36 am IST


उत्तराखंड के युवा हो रहे डिप्रेशन का शिकार , बेरोजगारी पहुंचा रही मौत के करीब


श्रीनगर: पहाड़ों का शांत वातावरण भी अब पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य वर्धक नहीं रह गया है. यहां अब मनोरोग के पीड़ित लोग बड़ी संख्या में अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि कभी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मनोरोग के कम मरीज हुआ करते थे, लेकिन अब इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. नतीजा ये है कि अब हर दिन 35 से 40 मरीज मनोरोग के अलग अलग बीमारी से पीड़ित होकर बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंच रहे हैं. बता दें, कि गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग से मरीज इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंच रहे हैं. हैरत की बात ये है कि इसमें हर आयु वर्ग के मरीज हैं. डॉक्टरों की मानें तो इनका आंकड़ा मैदानी इलाकों के बराबर ही है. पहले माना जाता था कि भाग दौड़ भरी और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण मैदान में मनोरोगी अधिक हैं. लेकिन अब पहाड़ों में भी मनोरोग के विभिन्न प्रकार के मरीज देखने को मिल रहे हैं.युवाओं में बेरोजगारी उन्हें मेंटल ट्रॉमा में डाल रही: कुछ डॉक्टरों के मुताबिक युवाओं में बेरोजगारी उन्हें मेंटल ट्रॉमा में डाल रही है. जिसके कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं. इसमें हर तरह का नशा शामिल है. उन्होंने बताया कि महिलाओं में अकेलेपन और घरेलू हिंसा से भी डिप्रेशन बढ़ रहा है. कभी भी इस तरह की दिक्कत आने पर तुरंत ही अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. ऐसे हालात में कई बार परिस्थितियां सुसाइड तक पहुंच जाती हैं.